Tv 24 Network: Best News Channel in India
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रेंड हुआ #ArrestSwamiPrasadMaurya
Tuesday, 19 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। हिंदू धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बयान देते रहते है जिसको लेकर अब गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #ArrestSwamiPrasadMaurya के साथ यूजर्स यूपी पुलुस को टैग करते हुए स्‍वामी प्रसाद को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। इनमें हिंदूवादी नेता साध्‍वी प्राची भी शामिल हैं।

हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं: स्वामी प्रसाद मौर्य

हाल ही में सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म को लेकर कई मौके पर विवादित बयान दे चुके है। उन्‍होंने कहा था कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों का भी सम्मान होता, लेकिन क्या विडंबना है कि आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति को मंदिर में जाने से रोक दिया जाता है। आदिवासी समाज हिंदू होता तो क्या उनके साथ ऐसा बर्ताव होता?

हिंदू फारसी शब्द: स्वामी प्रसाद

बीते दिनों हरदोई के एक कार्यक्रम में भी स्‍वामी प्रसाद ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्‍होंने कहा था कि  हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधर्म है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं।

स्वामी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा था कि प्रत्येक बच्चा मां की पेट से पैदा होता है, यह सनातन है। मानवता का सम्मान, समता का व्यवहार, सबको न्याय ही सनातन है। लेक‍िन, जाति-पाति, छुआछूत, ऊंच-नीच, पैर से शूद्र की उत्पत्ति बताना, सनातन नहीं बल्‍क‍ि मानवता के लिए अभिशाप व कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक बीमारी है।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तारी की उठी मांग

अब स्‍वामी प्रसाद मौर्य का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान ब्रह्मा को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर स्‍वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। हिंदूवादी नेता साध्‍वी प्राची ने कहा एक्‍स पर लिखा कि कब तक यह विधर्मी हिंदू धर्म का अपमान करेगा। क्या @uppolice इसे गिरफ्तार कर पाएगी?