Tv 24 Network: Best News Channel in India
Madhya Pradesh : आज आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण और अद्वैत लोक का शिलान्यास , साधु संतों का लगेगा जमावड़ा
Wednesday, 20 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : ओंकारेश्वर धाम में एकात्म धाम के लिए बनाए गए आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण और शिलान्यास होगा। शिलान्यास के वक़्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। इस दिन सीएम ओंकारेश्वर पहुंचकर देश विदेश से आए साधु संतों का स्वागत करेंगे। मांधाता पर्वत पर आदि शंकराचार्य की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे। उनके जीवन पर आधारित संग्रहालय अद्वैत लोक, अद्वैत वेदांत दर्शन के अध्ययन और रिसर्च के लिए आचार्य शंकर इंटरनेशनल अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने बुधवार को स्टैच्यू ऑफ वननेस के अनावरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एकात्मता की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले देश के सभी प्रमुख साधु-संतों का स्वागत परंपरागत रूप से किया जाए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए।

सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक एकात्म धाम में आदि शंकराचार्य की मूर्ति स्थापना के लिए देशभर के साधु संतों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे। वहां पहुंचने के बाद 11 बजे से 12 बजे तक सीएम केरल की पद्धति से साधु संतों का स्वागत करेंगे। वैदिक यज्ञ होगा और शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री और संतएकात्मता मूर्ति का अनावरण करेंगे और अद्वैत लोक का भूमि एवं शिला का पूजन करेंगे।

ऐसा है मूर्ति का रूप
ओंकारेश्वर में विकसित हो रहे, ‘एकात्म धाम’ में आचार्य शंकर के बाल रूप में 108 फुट की ‘एकात्मता की मूर्ति’ केवल एक प्रतिमा नहीं, यह ऊर्जा का ऐसा स्रोत सिद्ध होगी। यहां से संपूर्ण विश्व मानवता के उत्थान हेतु गुरु ज्ञान प्राप्त करेगा।