Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rahul Gandhi : राहुल गांधी बने कुली, रेलवे स्टेशन पर सिर पर उठाया सामान
Thursday, 21 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों से मुलाकात की। उनसे बातचीत की. उनका हाल जाना। काम करने के दौरान उन्हें आने वाली कठिनाइयों के बारे में पूछा।उसके समाधान पर उनकी राय ली। कुलियों ने पिछले महीने कांग्रेस नेता से मिलने की इच्छा जताई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि राहुल ने उनसे मिलने का प्लान बनाया। कांग्रेस नेता रेलवे स्टेशन पर सामान उठाते भी नजर आए। लाल रंग की कुली की वर्दी में राहुल रेलवे स्टेशन पर दिखे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के समय आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक शख्स ने कहा, “बहुत खुशी हुई कि राहुल गांधी ने यहां ऑटो चालकों और कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह हमारे मुद्दों को सरकार के सामने रखेंगे.” शख्स ने बताया कि राहुल ने ‘हमारी बातें सरकार के सामने रखने का आश्वासन दिया है और समस्याओं को हल करने के लिए काम करने की बात कही है।

रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने कहा कि राहुल गांधी एक ‘अच्छे आदमी’ हैं। वीडियो में सुना जा सकता है, जिसमें वह कह रहे हैं कि राहुल गरीबों से मिलते हैं। कांग्रेस नेता ने पहले भी कुलियों से मुलाकात की है। पिछले साल वह उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में जा रहे थे, जब उन्होंने कुलि एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की थी। आए दिन वह आम लोगों से मिलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने एक सब्जी विक्रेता और उनकी पत्नी को अपने घर बुलाया था। उनके साथ लंच किया था और बातचीत की थी।

कांग्रेस पार्टी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।’