Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bollywood : अभिनेता अखिल मिश्रा नहीं रहे , वजह जान होंगे हैरान
Wednesday, 20 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बॉलीवुड जगत से दुःख भरी खबर आ रही है। आमिर खान की '3 इडियट्स'  में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाने वाले एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक ऊंची बिल्डिंग से गिरने की वजह से अभिनेता का निधन हो गया है। उनकी उम्र 58 वर्ष थी। आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर अखिल ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , एक्टर हैदराबाद में अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। वो बालकनी में खड़े होकर काम कर रहे थे तभी ऊंची बिल्डिंग से नीचे गिर गए और उनका निधन हो गया। अखिल अपने पीछे पत्नी सुजैन बर्नर्ट को छोड़ गए हैं। खबरों की मानें तो जब अखिल ने अंतिम सांस ली तो उनकी वाइफ हैदराबाद में ही थीं। 

निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि अखिल ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम किया। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती और हातिम जैसे कई लोकप्रिय शो में वह नजर आए। फिल्मों की बात करें तो अखिल ने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार अदा कर दर्शकों के बीच पहचान बनाई।

जर्मन एक्ट्रेस से की शादी
अखिल मिश्रा की वाइफ जर्मन एक्ट्रेस हैं. जिनका नाम सुजैन बर्नर्ट हैं।  इन दोनों ने 3 फरवरी, 2009 में शादी की थी। सुजैन भी कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं जिसमें 'कसौटी जिंदगी की', 'सावधान इंडिया', 'एक हजारों में मेरी बहना है','चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'पोरस' शामिल हैं। 

टीवी शो में भी किया काम
अखिल मिश्रा के अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। फैंस इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि अखिल ने फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी काम किया। उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती और हातिम जैसे कई लोकप्रिय शो में वह नजर आए। फिल्मों की बात करें तो अखिल ने ‘डॉन’, ‘गांधी’, ‘माई फादर’, ‘शिखर’, ‘कमला की मौत’,’ वेल डन अब्बा’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार अदा कर दर्शकों के बीच पहचान बनाई।