Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू एक्सप्रेस में एक महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य आरोपी अनीस को पूरा कलंदर अयोध्या में मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि उसके दो साथियों आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दे कि सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को महिला कांस्टेबल पर हमला हुआ था। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा सटीएफ प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे कि किस तरह पूरी वारदात हुई थी। गौरतलब है कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ रेलवे भी लगी हुई थी। इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था।
STF और स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि अनीस और उसके साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू इनायतनगर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में, अनीस ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अनीस को मार गिराया गया, जबकि आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।अनीस के खिलाफ महिला कांस्टेबल पर हमले के अलावा, अन्य अपराधों के भी आरोप थे।