Tv 24 Network Best News Channel in India
Patna में पेशी के दौरान गरजे मनीष कश्यप, कहा- चारा चोर का बेटा नहीं हूं जो डरूंगा
Saturday, 23 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मनीष बिहार सरकार पर खूब भड़क रहे है इसके साथ ही मनीष सरकारी तंत्र जेल के सिस्टम और हाजतों की दशा पर जमकर बरसे। यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने पुलिस की गाड़ी जिसमें कैदियों को लाया जाता है उसकी बदहाली पर जहां सवाल खड़े किए वहीं हाजत में जिस तरह से जिस तरह से कैदियों को रखा जाता है उससे भी खासे गुस्सा हुए। बता दे कि शुक्रवार को पटना हाई कोर्ट में मनीष की पेशी हुई।

हम चारा चोर के बेटा नहीं हैं: मनीष कश्यप

दरअसल, यूट्यूबर वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हम चारा चोर के बेटा नहीं हैं। किसी से डरने वाले नहीं हैं। मेरे दादा जी ने चीन से लड़ाई लड़ी है। मेरा बाप फौजी है। पाकिस्तान से युद्ध किए। हम फौजी का बेटा हैं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।

6 महीने बाद मनीष कश्यप ने तोड़ी चुप्पी

मनीष कश्यप काफी समय से चुप थे। लगभग 6 महीने के बाद उन्होंने किसी तरह का बयान दिया है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु के नाम पर फेक वीडियो वायरल करने के साथ-साथ अन्य मामलों को लेकर जेल में है। मनीष जेल में अव्यवस्था से परेशान होकर ही भड़के हैं।

मनीष ने राज्य सरकार पर भड़कते हुए कहा कि हमको जो है गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा दिया जाता है। वे लोग मुंह पर गांजा पीकर फूंक देते हैं।

मेरा माथा (सिर) दर्द करने लगता है, हम मना करते हैं इन लोगों को, लेकिन ये लोग (पुलिस) कुछ नहीं करते हैं। अब ये लोग मुझे फिर से झुकाने की कोशिश करेंगे, लेकिन फौजी का बेटा हूं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।

अपनी सरकार बनाएंगे : मनीष कश्यप

जेल में अव्यवस्था से परेशान मनीष कश्यप अपनी सरकार बनाने तक जा पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब एक दिन हम सरकार बनाएंगे और चलाएंगे। सरकार को दिखाएंगे कि कैसे सरकार चलती है।

मनीष कश्यप ने आगे कहा कि जेल का सिस्टम पर पूरी तरह से खराब है। हम परेशान हो गए हैं। टूटी हुई गाड़ी में 60 से 65 लोगों (कैदी) को ठूंस-ठूंसकर कर भेजा जाता है। आप लोग हाजत चेक करवाइए।

हम नहीं डरेंगे, हम फौजी का बेटा हैं : मनीष कश्यप

यह सब बोलने के बाद मनीष कश्यप ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि हम जानते हैं कि यह सब बोलने पर हम पर फिर केस दर्ज होगा, लेकिन हम नहीं डरते हैं। हम चारा चोर का नहीं, फौजी का बेटा हैं।

मेरे दादा जी चीन से लड़े। मेरा बाप ने पाकिस्तान से युद्ध किया। वो किसी से नहीं डरे तो आजाद भारत के आजाद राज्य बिहार में नेता से डरेंगे हम? हम फौजी का बेटा हैं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।

फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में जेल

दरअसल, तमिलनाडु के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल करने सहित अन्य मामलों को लेकर जेल में है वहीं, शुक्रवार को पटना के कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप जमकर बिहार सरकार के सिस्टम और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला मनीष कश्यप ने कहा कि जेल का सिस्टम पर पूरी तरह फेल है