Tv 24 Network Best News Channel in India
क्या करते हैं राघव चड्ढा के पेरेंट्स?, जानिए कैसा है परिणीति का ससुराल
Friday, 22 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Raghav Chadha Family: फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा इन दिनों चर्चा में है। दोनों का चर्चा में रहने का कारण उनकी शादी है। बता दे कि 24 सितंबर को परिणीति और राघव शादी करने वाले है। कपल के चाहने वाले शादी से जुड़ी सारी रश्मों पर छोटी-बड़ी अपडेट जनाना चाहते है। बता दे कि परिणीति और राघव दोनों उदयपुर में एक रॉयल वेडिंग करने जा रहे हैं, इस वक्त दोनों लोगों के घर पर प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं।

बता दे कि बुधवार को एक सूफी नाईट का प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें दोनों लोगों के परिवार वालों के अलावा राजनीतिक, खेल और बॉलीवुड के कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पंजाबी रीति-रिवाज से कपल करेंगे शादी

बता दे कि राजनीति और फिल्मी दुनिया का ये हॉट जोड़ा पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहा है। इन दोनों की इसी साल के मई में सगाई हुई थी, तब से ही ये दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

कैसा है राघव चड्डा का परिवार

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा तो बॉलीवुड की एक जान-मानी अभिनेत्री हैं और उनके बारे में हर कोई जानता है लेकिन राघव चड्डा के परिवार वालों के बारे में काफी कम लोग जानते हैं।

अभिनेत्री परिणीति का ससुराल कैसा है?

पंजाबी फैमिली आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और उनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है। राघव के पिता सुनील चड्ढा एक बिजनेसमैन हैं, तो वहीं उनकी मां अलका एक हाउसवाइफ हैं, राघव अक्सर अपनी मम्मी-पापा की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। राघव चड्ढा की स्कूली और कॉलेज की शिक्षा दिल्ली में हुई है। उन्होंने स्कूली शिक्षा मार्डन स्कूल, बारहखंभा से की है तो वहीं दिल्ली विवि के वेकेटेश्वर कॉलेज से स्नातक किया और इसके बाद उन्होंने 'लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स' से EMBA का कोर्स किया है।

EMBA करने के बाद उन्होंने कई नामचीन कंपनियों में काम किया है और राजनीति में कदम रखने से पहले राघव चड्ढा चार्टेड अकाउंटेंट थे। राघव चड्ढा की एक छोटी बहन है और वो भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं लेकिन लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

कब हुई थी परिणीति और राघव की मुलाकात

राघव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात अन्ना आंदोलन के दौरान हुई और दोनों ही एक-दूसरे से प्रभावित हुए और तब से ही ये साथ गहरा होता चला आया है। आज वो सीएम अरविंद केजरीवाल के बहुत करीबी कहे जाते हैं।

तो वहीं परिणीति के पिता पवन चोपड़ा अंबाला कैंट में सप्लाई का बिजनेस करते हैं, उनकी मां रीना एक हाउस वाइफ हैं, वो सिंगापुर की रहने वाली हैं।

'द लीला पैलेस' में होगी कपल की शादी

उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में 24 सिंतबर को दोनों की शादी होगी, उसके बाद 30 सिंतबर को 'द ताज लेक' पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा, कहा जा रहा है राघव अपनी दुल्हनिया को बोट से लेने जाएंगे।