Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rajasthan : दौसा में हुआ भीषण हादसा , 5 की मौत , 6 घायल
Saturday, 23 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : राजस्थान के दौसा जिले की हिंडौन रोड पर एक लोक परिवहन की बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं। हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में होना बताया जा रहा है।

आपको बता दें की , हादसा महवा-हिंडौन राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब यात्री करौली के कैला देवी मंदिर के दर्शन कर ऑटो रिक्शा से महवा लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, सभी तीर्थयात्री करौली के हिंडौन सिटी से मेहवा तक ऑटो रिक्शा से लौट रहे थे, तभी राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस ने एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे वह पूरी तरह से कुचल गया।

बताया जा रहा है की टैम्पो में एक ही परिवार के पूरे लोग थे और कैला देवी से दर्शन कर वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, सभी तीर्थयात्री करौली के हिंडौन सिटी से मेहवा तक ऑटो रिक्शा से लौट रहे थे, तभी राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस ने एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे वह पूरी तरह से कुचल गया।

हादसे में लक्ष्मण, रज्जू, उर्मिला देवी, माया देवी, दिनेश और प्रकाश घायल हो गए। माया देवी को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, गुलाब देवी, देवकीनंदन योगी, प्रियांशु, मंगती योगी समेत एक अन्य की मौत हो गई।