Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sanjay Raut Reaction: Owaisi की राहुल गांधी के चुनौती पर संजय राउत, बोले- दम है तो नरेंद्र मोदी को दें चैलेंज
Monday, 25 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Sanjay Raut Reaction: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टी तैयारियां शुरु कर दी है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी तो वहीं शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें चुनौती देनी ही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी चाहिए थी। राहुल गांधी तो देश के सर्वमान्य नेता हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें। अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे। ओवैसी जी को समझना चाहिए की देश में क्या चल रहा है उनको मोदी जी को चैलेंज देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का जो रवैया है वो सही नहीं है। संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर ये संसद चलाते हैं।

ओवैसी ने राहुल को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में विवादित ढांचे को देश की सबसे पुरानी पार्टी के शासनकाल में ध्वस्त किया गया था। मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चैलेंज करता हूं कि वो वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं। आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं। मैदान में आइए और मेरे खिलाफ लड़िए। कांग्रेस के लोग कुछ भी कहेंगे लेकिन मैं तैयार हूं।

तेलंगाना में कांग्रेस AIMIM के शिलाफ लड़ रही चुनाव

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक सभा में कहा था कि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी बीआरएस के खिलाफ नहीं बल्कि बीआरएस, बीजेपी और AIMIM के साथ मिलकर लड़ रही है। वो खुद को अलग-अलग पार्टियां भले ही कहें लेकिन एकजुट होकर काम किया जा रहा है। उन्होंने तो यहां तक दावा कर दिया था कि सीएम के चंद्रशेखर राव और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ कोई सीबीआई और ईडी की जांच नहीं चल रही क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपना मानते हैं।