Tv 24 Network: Best News Channel in India
Dev Anand को PM Modi ने किया याद Dev Anand 100th Birth Anniversary: PM Modi ने Dev Anand को किया याद, तस्वीरें की शेयर
Monday, 25 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: सदाबहार दिग्गज एक्टर देव आनंद की आज 100वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिग्गज एक्टर देव आनंद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी फिल्मों ने न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि भारत की एस्पीरेशन्स को भी दर्शाया है। बता दें कि साल 2011 में 88 वर्ष की उम्र में देव आनंद का निधन हो गया था।

कई फिल्मों किया काम

गौरतलब है कि देव आनंद ने हम दोनों’, ‘तेरे घर के सामने’, ‘सीआईडी और गाइडजैसी कई फिल्मों में काम किया है। आज उनकी बर्थ एनीवर्सरी है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही पीएम मोदी ने एक पोस्ट लिखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने देव आनंद को किया याद

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि देव आनंद जी को एक सदाबहार आइकन के तौर पर याद किया जाता है। कहानी कहने के उनके टलेंट और सिनेमा के लिए उनका जुनून बेजोड़ था। उनकी फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती थीं बल्कि भारत के बदलते समाज और आकांक्षाओं को भी दर्शाती थीं। उनका सदाबहार प्रदर्शन पीढ़ियों को प्रभावित करता रहता है। उनकी 100वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहा हूं।

इन अवॉर्ड्स से एक्टर को किया गया सम्मानित

बता दे कि देव आनंद को कई अवॉर्ड्स मिल चुके है। देव आनंद ने 1946 में हम एक हैंसे एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और पेइंग गेस्ट’, ‘बाजी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘अमीर गरीब’, ‘वारंटऔर हरे राम, हरे कृष्णाजैसी फिल्मों के जरिए अपने अभिनय का जादू बिखेरा। भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए देव आनंद को 2001 में पद्म भूषण और 2002 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था।

क्यों है पाकिस्तान से नाता?

दिग्गज अभिनेता देव आनंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को पाकिस्तान में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ही हुई थी। गवर्नमेंट कॉलेज लाहौर से ग्रेजुएशन करके देव आनंद 1943 में बॉम्बे चले गए थे। वो चाहते थे कि इंग्लिश लिटरेचर से मास्टर्स करें लेकिन उनके पिता की फाइनेंशियल कंडिशन उतनी अच्छी नहीं थी। फिर, वो जॉब की तलाश में मुंबई के लिए निकल पड़े और बाद में देव आनंद ने एक्टिंग में करियर की शुरुआत की। उनके अभिनय को इतना पसंद किया गया कि वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में करने वाले देव आनंद ने भारतीय सिनेमा में अपनी छाप अमिट छोड़ दी।