Tv 24 Network: Best News Channel in India
Iraq : हमदानिया में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से लगी आग , 150 झुलसे
Tuesday, 26 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तरी इराक के हमदानिया शहर में एक शादी समारोह में आग लगने से करीब 100 लोगों की मौत तो वहीं 150 लोग घायल हो गए। निनेवेह प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। हमदानिया एक ईसाई शहर है जो मोसुल के पूर्व में स्थित है।

सरकारी मीडिया ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि इमारत अत्यधिक ज्वलनशील निर्माण सामग्री से बनी थी, जिसके कारण यह तेजी से आग के चपेट में आ गई। इराक की नागरिक सुरक्षा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि समारोह के दौरान आतिशबाजी करने के कारण ही राजधानी बगदाद से करीब 400 किलोमीटर दूर उत्तरी शहर मोसूल के ठीक बाहर स्थित बड़े कार्यक्रम हॉल में आग लगी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शादी समारोह में आतिशबाजी का भी इस्तेमाल किया गया था, जिससे हॉल में आग लग गई। इराक में निर्माण और परिवहन क्षेत्रों में सुरक्षा के नाम पर अनदेखी की जाती है, जिस वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं आती रहती है।

आधिकारिक बयानों के अनुसार, संघीय इराकी अधिकारियों और इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा एम्बुलेंस और चिकित्सा दल को साइट पर भेजा गया था। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इमारत में स्थानीय समयानुसार रात करीब 10:45 बजे आग लगी और घटना के समय सैकड़ों लोग मौजूद थे।