Tv 24 Network Best News Channel in India
Shakib Al Hasan : क्या शाकिब अल हसन छोड़ेंगे कप्तानी, विश्व कप से पहले बांग्लादेश टीम में उथल-पुथल
Wednesday, 27 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: बांग्लादेश वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आया हुआ है। उनका पहला अभ्यास मैच शुक्रवार को है। इससे पहले टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था कि वह कप्तानी छोड़ देंगे और संन्यास ले लेंगे। सवाल यह उठता है कि विश्व कप में टीम की कमान संभालने वाले शाकिब ने टूर्नामेंट से पहले अचानक संन्यास की घोषणा क्यों कर दी।

तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद शाकिब ने बांग्लादेश की वनडे टीम की कमान संभाली। लेकिन वह विश्व कप के बाद उस पद पर नहीं रहना चाहते। शाकिब ने कहा कि विश्व कप के बाद मैं टीम का कप्तान नहीं रहूंगा। मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने 17 सितंबर को इस्तीफा दे दिया। लेकिन इसके बाद पापोन (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन) के भाई और टीम प्रबंधन ने कहा कि मुझे कप्तान के रूप में उनकी जरूरत है। तो मैं सहमत हो गया। मेरे लिए नहीं टीम के लिए।

शाकिब ने अपने संन्यास के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर मेरी उम्र ज्यादा हो गई तो मैं 2025 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लूंगा। आखिरी वनडे क्रिकेट 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला जाएगा और मैं विश्व कप के बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकता हूं।

भारत में विश्व कप खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट विवादों में घिर गया है। तमीम को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन कुछ महीने पहले वह बांग्लादेश के कप्तान थे। टीम से बाहर होने के बाद तमीम ने खोला अपना मुंह। उन्होंने सीधे तौर पर साजिश का आरोप लगाया। ऐसे में मौजूदा कप्तान शाकिब ने भी संन्यास की बात कही है।