Tv 24 Network: Best News Channel in India
Uttar Pradesh : नवोदय विद्यालय में मचा आतंक , जमकर हुआ पथराव
Thursday, 28 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के झांसी में बरुआसगर स्थित नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।पुलिस के मुताबिक यह घटना बदले लेने के लिए हुई है। दरअसल हाल ही में कश्मीर के राजौरी स्थित नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे झांसी के छात्रों के साथ वहां के छात्रों ने मारपीट की थी। इसकी खबर झांसी के हॉस्टल में पहुंची तो यहां के छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को पकड़ लिया और बुरी तरह से मारपीट की। इसके चलते हॉस्टल में बड़ा बवाल हुआ। 

वहीं , दरअसल जुलाई माह में बरुआसागर नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के 20 छात्रों को वहां की संस्कृति समझने के लिए कश्मीर के राजौरी में स्थित नवोदय विद्यालय में भेजा गया था। जबकि राजौरी से 18 छात्र यहां आए थे। बुधवार की शाम को बरुआसागर के स्कूल में सूचना पहुंची कि राजौरी में पढ़ रहे झांसी के छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं। 

दरअसल जुलाई माह में बरुआसागर नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के 20 छात्रों को वहां की संस्कृति समझने के लिए कश्मीर के राजौरी में स्थित नवोदय विद्यालय में भेजा गया था। वहीं जबकि राजौरी से 18 छात्र यहां आए थे। बता दे की बुधवार की शाम को बरुआसागर के स्कूल में सूचना पहुंची कि राजौरी में पढ़ रहे झांसी के छात्रों के साथ मारपीट की गई है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए हैं। 

इससे यहां आक्रोश फैल गया। बरुआसागर में नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रह रहे राजौरी के छात्रों पर यहां के छात्रों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं पथराव होने लगा। विद्यालय के स्टाफ ने किसी तरह से राजौरी के बच्चों को यहां से सुरक्षित निकाला और प्रशासनिक भवन में बैठा दिया। इस पर स्थानीय बच्चे प्रशासनिक भवन के गेट तक पहुंच गए। बवाल होने लगा।