Tv 24 Network Best News Channel in India
तेलंगाना में BRS को झटका Congress ने BRS को दिया बड़ा झटका, विधायक हनुमंत राव कांग्रेस में हुए शामिल
Friday, 29 Sep 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री केसीआर के तीन करीबी नेताओं ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस में शामिल हो गए। 28 सितंबर को बीआरएस नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। मौजूदा विधायक हनुमंत राव और उनके बेटे के अलावा पूर्व विधायक वेमुला वेरेसन ने खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

गौरतलब है कि साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले इससे पहले यह सत्ताधारी बीआरएस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जबकि कांग्रेस अब आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है। कांग्रेस ने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है और जनता गारंटियां दे रही है। इसी क्रम में अब कांग्रेस ने बीआरएस में सेंध लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार, हनुमंत राव चाहते थे कि बीआरएस नेतृत्व उनके बेटे रोहित को मेडक विधानसभा सीट से मैदान में उतारे। पार्टी ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके बाद हनुमंत राव ने पार्टी के निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री टी हरीश राव को दोषी ठहराया और उनके खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। हालांकि, बीआरएस नेताओं ने मामले पर चुप्पी साधे रखी और हनुमंत राव के फैसले का इंतजार किया।

आखिरकार राव ने शुक्रवार को बीआरएस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। राव ने कहा कि उन्होंने मल्काजीगिरी के लोगों के अनुरोध पर यह निर्णय लिया है। अब, उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उनके बेटे को मेडक से टिकट देगी।