Lucknow Desk: दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी फरार आतंकियों की तलाश में दिल्ली में कुछ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए ने वांटेंड आतंकियों पर तीन लाख रुपए का इनाम रखा है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों के नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्लाह फयाज शैख हैं। एनआईए ने इनपर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम रखा है।
खालिस्तानी-गैंगस्टर गठजोड़ पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार खालिस्तानियों पर कार्रवाई कर रही है। एजेंसी ने पिछले दिनों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की है। इन राज्यों में 53 स्थानों पर छापे मारे गए, जिसका उद्देश्य विभिन्न कट्टर गिरोहों और उनके गुर्गों से जुड़े आतंक-गैंगस्टर-ड्रग तस्कर गठजोड़, हथियार सप्लायर, फाइनेंसरों और रसद मुहैया कराने वालों को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
NIA ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाया। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रहे रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।
बता दें की NIA का कहना है कि ये गिरोह पाकिस्तान, यूएई, कनाडा, पुर्तगाल और अन्य देशों में स्थित ड्रग तस्करों और आतंकवादियों के साथ काम कर रहे हैं। इसमें आगे कहा गया है कि ये अपराधी भारत भर की जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलकर बदला लेने के लिए हत्याओं सहित गंभीर अपराधों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में लगे हुए हैं।