Tv 24 Network: Best News Channel in India
Urfi Javed का नया डरावना लुक Urfi Javed ने दिखाया अपना शैतानी अवतार, आंखों को देख डर का हुआ एहसास
Saturday, 30 Sep 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: अक्सर किसी न किसी कारण ऊर्फी जावेद सुर्खियों में बनी रहती हैं एक बार फिर एक उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख सबका होश उड़ जाएगा। बता दे कि उर्फी जावेद हमेशा यूनिक स्टाइल से सबको हैरान कर देती है। अब एक्ट्रेस ने अपने हालिया अवतार से फैंस को डरा दिया है। उर्फी का ये डरावना फेस इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उर्फी जावेद ने नए लुक से किया हैरान

बता दे कि उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ब्लैक कलर के एक्स्ट्रा रिवीलिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। ड्रेस के साथ गोल्डन जूलरी, ब्लैक लिप लाइनर और डरावने मेकअप के साथ एक्ट्रेस किसी भूतिया कहानी की शैतान जैसी लग रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए खुद उर्फी ने लिखा- 'मेरे अंदर के शैतान को बाहर निकालने का कॉन्सेप्ट।'

वीडियो को देख लोगों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

उर्फी जावेद का ये लुक देख लोग हैरान हैं। कुछ तो वीडियो के कमेंट बॉक्स में हनुमान चालीसा भी पढ़ते दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘अब रात में नींद नहीं आएगी।एक ने लिखा, ‘बहुत ही बुरे लग रहे हो कसम से।एक और ने कहा, ‘पाताल लोक की अप्सरा।

दरअसल, उर्फी जावेद का फैशन गेम बिग बॉस ओटीटीके पहले सीजन के बाद से ही शुरू हुआ है। रियलिटी शो में एक्ट्रेस ने अपने अनोखे स्टाइल से लोगों का ध्यान खींचा और फिर तो उन्होंने ऐसी-ऐसी चीजों से बनी ड्रेसेस पहनकर सड़क पर उतरीं कि लोग देखते ही रह गए। उनका लेटेस्ट लुक देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।