Tv 24 Network: Best News Channel in India
Lok Sabha Elections 2024: दलित वोटबैंक के लिए BJP ने तैयार किया खास प्लान, 80 फीसदी मत हासिल करने का तय किया लक्ष्य
Sunday, 01 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी दलितों को साधने के लिए 'बस्ती संपर्क अभियान' चलाने जा रही है। शनिवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बस्ती संपर्क अभियान के तहत सभी मंत्री, सांसद और विधायक घर-घर संपर्क करें। एक विधायक को 4-4 विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया जाएगा। दलित भाजपा के मतदाता हैं, बस उन्हें अपना बनाए रखना है। उनके बीच जाकर आत्मीयता बढ़ाने की जरूरत है। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि दलित बस्ती में जाकर मोदी-योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी दें। जो पात्र लोग अब तक योजनाओं से वंचित है उन्हें लाभ दिलाएं। अवध, पश्चिम, काशी, गोरखपुर, कानपुर और बृज में अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े सम्मेलन किए जाएंगे। 

सुनी जाएं दलितों की समस्याएं
बैठक में आए पदाधिकारियों ने कुछ सवाल भी पूछे। पदाधिकारियों ने कहा कि दलितों से जुड़े मामलों को जनप्रतिनिधियों को संवेदनशीलता पूर्वक सुनना चाहिए। जनप्रतिनिधियों की थानों-तहसीलों पर मौजूदगी रहे और डीएम-एसएसपी और थानेदार उनकी भी सुनें। कहा गया कि नियुक्तियों में दलितों को बढ़चढ़ कर मौका मिले और वह दिखाई भी पड़े। मंच से कहा गया कि इन सभी मामलों को सरकार संवेदनशीलता से सुन रही है। आगे भी इस पर काम किया जाएगा।

वोट बैंक साधने में जुटी बीजेपी
प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने 'बस्ती संपर्क अभियान' जोर-शोर से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले सम्मेलनों की योजना पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र स्तर पर होने वाले इन सम्मेलनों में प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी लोगों को बताने के लिए व्यापक संपर्क संवाद आयोजित किया जाए।