Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP News: भाजपा विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
Tuesday, 03 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: उन्नाव में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के साथ उनके माननीय ही खिलवाड़ कर रहे है । जी हां हम बात कर रहे है उन्नाव के भगवंतनगर विधान सभा सीट से भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला की जिनके ऊपर सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की गंभीर हत्या का आरोप भाजपा विधायक के उपर लगाया है।

क्या है पूरा मामला

बीते 27 सितंबर को  सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया की उन्नाव की भगवंतनगर विधानसभा से भाजपा के विधायक आशुतोष शुक्ला और उनके समर्थकों के कारण मेरे पति ने पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उसके बाद से वह लगातार इन लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भागदौड़ कर रही है लेकिन उसकी कोई सुनवाई न हो रही है।

महिला ने की पुलिस से शिकायत

वही महिला के शिकायती पत्र कोतवाली में देने के बाद पुलिस प्रशासन के जिम्मेदारों ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी  फूक- फूक कर कदम रख रही है।

अब देखना यह दिलचस्प होगा की उन्नाव पुलिस पीड़िता की शिकायती पत्र पर किस तरह कार्यवाही करती है।

यूपी का ये पहला मामला नहीं

यह कोई पहला मामला नहीं है जहा विधायक मीडिया की सुर्खियों में आए है, भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले विधायक आशुतोष शुक्ला का विवादो से पुराना नाता रहा है मामला करोड़ो की जमीन का है जिसके कारण विधायक पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। अब यह देखने वाला दिलचस्प होगा की ऊट किस करवट बैठेगा।