Tv 24 Network: Best News Channel in India
AAP Sanjay Singh ED Raid: शराब घोटाले मामले में AAP सांसद संजय सिंह के घर पर ED की रेड
Tuesday, 03 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: लोकसभी चुनाव से पहले ED की कार्रवाई तेज हो गई है। बुधवार सुबह 04 अक्तूबर 2023 को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ED ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, ED ने ये छापेमारी दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की है। बता दे कि इसे पहले संजय सिंह के करीबियों पर भी ED ने छापे डाले थे। शराब घोटाले की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम शामिल है।

चार्जशीट में क्या हैं आरोप?

प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे।

दिल्ली में लगे पोस्टर

दरअसल, दिल्ली बीजेपी आज सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। बीजेपी की ओर से दिल्ली ITO चौराहे पर होर्डिंग लगाए गए हैं। बीजेपी केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करेगी। बीजेपी की ओर से लगाए गए पोस्टरों में लिखा है कि शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल के साथी बने सरकारी गवाह। केजरीवाल इस्तीफा दो।

AAP ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तस्वीर

बता दे कि AAP की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की गई। इस पोस्ट में संजय सिंह खड़े हैं और उनके बगल में एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि 'फक्कड़ हाउस में ईडी का स्वागत है।

ताइवान रवाना होने वाले थे संजय सिंह

जानकारी के अनुसार, संजय सिंह को कल रात महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताइवान जाना था। लेकिन सरकार ने उन्हें राजनीतिक मंजूरी जारी नहीं की, इसलिए वह उड़ान नहीं भर सके।

शराब घोटाले मामले में ही जेल में बंद हैं सिसोदिया

बता दें कि संजय सिंह के घर पर छापेमारी दिल्ली में पूर्व में लागू की गई आबकारी नीति के सिलसिले में थी, जिसमें सिसोदिया जेल में बंद हैं। सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से 15 सितंबर को दोनों पक्षों के वकीलों के संयुक्त अनुरोध के बाद सुनवाई 4 अक्टूरबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। CBI और ED के खिलाफ पूर्व उपमुख्य मंत्री की दो विशेष अनुमति याचिकाएं बुधवार के लिए सूचीबद्ध हैं।