Tv 24 Network: Best News Channel in India
Dev Diwali 2023: वाराणसी में कब होगी देव दीपावली, जानिए किस दिन दीपों से सजेगा घाट
Tuesday, 03 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk:  विश्व में प्रसिद्ध काशी के देव दीपावली के तारीख पर लोगों का कन्फ्यूजन खत्म हो गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने देव दीपावली समितियां, विद्वान, होटल एसोसिएशन, संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग संग बैठक के बाद प्रशासन ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दे कि काशी में 27 नवम्बर को देव दीपावली का महाउत्सव मनाया जाएगा।

बता दे कि 27 नवम्बर को वाराणसी के सभी 84 घाटों के साथ गंगा पार रेत पर भी दीपों की माला सजेगी। लाखों दीप से घाट जगमग होंगे और महाआरती के साथ सांस्कृतिक आयोजन और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इसके अलवा भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

27 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली

बता दे कि सूर्योदय की पूर्णिमा तिथि में 27 नवंबर को घाटों पर पूर्णिमा का स्नान होगा। इस दौरान शाम को प्रशासनिक व जनभागीदारी के माध्यम से देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती का शासकीय अवकाश भी रहेगा।

तिथि को लेकर समितियों ने की बैठक

दरअसल, देव दीपावली की तारीख को लेकर काशी विद्वत परिषद के साथ संतों ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें सबसे अपनी-अपनी राय रखी जिसके बाद संतों ने 26 नवंबर को देव दीपावली मनाने का ऐलान किया था जबकि गंगा समितियां द्वारा 27 नवंबर को 84 घाटों पर देव दीपावली मनाने का ऐलान किया गया।

यहां बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु-पर्यटक

वाराणसी में देव दीपावली के दिन गंगा घाटों पर अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। इस दिन सूरज की ढलती किरणों के साथ काशी के घाट असंख्य किरणों से जगमग हो उठते हैं। इस मनोहर दृश्य को देखने के लिए दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु-पर्यटक वाराणसी पहुंचते हैं। यहां का नजारा लोगों का मन मोह लेता है।

पहले से श्रद्धालु करते हैं बुकिंग

देव दीपावली के दिन बड़ी संख्या में यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होते है। सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते है। ऐसे में वाराणसी में होटल और नावों की बुकिंग कई हफ्तों पहले से ही की जाती है। इसलिए दो तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन अब 27 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी। जिसके बाद इसी दिन को लेकर होटल और नावों की बुकिंग पर्यटकों द्वारा की जाएगी। फिलहाल दिन को लेकर जो कन्फ्यूजन हो रही थी अब प्रशासन ने बातचीत से इसकी फाइनल तारीख की घोषणा कर दी है।