Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bihar News: हाथ में रिवॉल्वर लेकर अस्पताल पहुंचे जेडीयू विधायक, जानिए क्या है पूरा मामला
Wednesday, 04 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: आम आदमी हो या नेता रिवॉल्वर लहराना हर एक इंसान का शौक बना गया है। इसी क्रम में बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद से विधायक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बता दे कि मंडल मंगलवार को हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। जहां अस्पताल परिसर में रिवॉल्वर लेकर घूमते नजर आ रहे है।

वीडियो वायरल होने के बाद से बिहार सरकार पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। इस अलावा विधायक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस दौरान बीजेपी ने कहा कि बिहार में राक्षसी राज चल रहा है। इधर, जदयू मंत्री जयंत राज ने कहा, हथियार का लाइसेंस हो तो कोई दिक्कत नहीं।

जब विधायक से रिवॉल्वर को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर मेरी हत्या हो जाएगी तो पुलिस प्रशासन क्या करेगाजब फूलन देवी सांसद थीं लेकिन गेट पर ही उनकी हत्या कर दी गई। हम अपनी सुरक्षा के लिए हाथ, कमर और कार में हथियार रखते हैं। बता दे कि गोपाल मंडल अपनी पोती अवनि का सीटी स्कैन कराने अस्पताल पहुंचे। उस समय विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देखकर लोग डर गये। स्टाफ ने तुरंत विधायक की पोती का सीटी स्कैन भी करना शुरू कर दिया। उस समय उनके सुरक्षा गार्ड भी मौजूद थे। विधायक गोपाल मंडल लंबे समय से विवादों में हैं।

जब रिवॉल्वर को लेकर गोपाल मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले बदमाशों से खतरा था, अब नेताओं से खतरा है। राजनेता सांसद बनने की तैयारी के बाद से ही जुटे हुए हैं। इसलिए यदि आप थोड़ा भी इधर-उधर हिलेंगे तो यह आपको नीचे गिरा देगा। गोपाल मंडल लगातार चौथी बार भागलपुर के गोपालपुर से विधायक हैं। उनकी पत्नी सविता देवी दो साल पहले इस्माइलपुर से जिला परिषद का चुनाव हार गयी थीं। उसके बाद 2022 में गोपाल मंडल ने उन्हें फिर से भागलपुर से मेयर का चुनाव लड़ाया। वह चौथे स्थान पर रहे थे।