Tv 24 Network Best News Channel in India
Weather News: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
Thursday, 05 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk:  मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसमें पूर्व, उत्तर पूर्व और देश के कई राज्य शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटो में पूर्वोत्तर इलाके में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की उत्तर भारत में वापसी होने के उम्मीद जल्द है।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्ट बंगाल के वेस्ट इलाके का दबाव अगले दो दिनो में धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है। जिसकी वजह से बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि अगले पांच दिनों में पश्चिम और दक्षिण भारत में मौसम नॉर्मल रहने की उम्मीद है।

दिल्ली में पड़ रही है हल्की ठंड

तो वहीं दिल्ली का मौसम बदलने लगा है, लोगों को सुबह तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलती है। देश की राजधानी में न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी 177 दर्ज की गई है, जो प्रदूषण के मध्यम स्तर को दर्शाता है। दिल्ली में थोड़ी ठंड शुरु हो गई है।

पूर्वी भारत में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वेस्ट बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार की अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भी 9 अक्टूबर तक बारिश होने की उम्मीद है।

वहीं असम और मेघालय में 7 अक्टूबर तक नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में 6 अक्टूबर तक भारी बारिश होने के संभावना हैं। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में 9 अक्टूबर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। नॉर्थ में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।