Tv 24 Network: Best News Channel in India
VIDEO : बंदर ने सरकारी बस में विंडो सीट पर किया ट्रेवल , बंदर मजे से सीट पर बैठकर आराम से यात्रा कर रहा
Friday, 06 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक बंदर का वीडियो वायरल हुआ था।  जो शायद अपने नहीं देखा है। बंदर इतने स्मार्ट होते हैं कि कभी-कभार इंसानों को भी चकमा दे देते हैं। लेकिन भैया… क्या आपने कभी किसी बंदर को बस में सफर करते देखा है वो भी विंडो सीट पर? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो देख लीजिए। जहां एक बंदर मजे से बस में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जब लोगों ने बंदर का यह स्वैग देखा तो कुछ लोग अपने दोस्तों और भाई-बहनों को टैग करने लगे। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर मजे से सीट पर बैठकर आराम से यात्रा करता नजर आ रहा है। हैरानी की बात तो ये हैं कि बंदर जिस तरीके से खुली खिड़की पर यात्रा कर रहा है। उसे देख ऐसा लग रहा है मानों उसने इसके लिए बकायदा बुकिंग करवाई हो। इस क्लिप में मजे की बात तो ये हैं कि बंदर इंसानों की तरह ही बार-बार बाहर झांककर सफर का लुत्फ उठाता नजर आ रहा है। 

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर @NanuVokkaliga नाम के यूजर ने 4 अक्टूबर को शेयर किया था। जो कि अब सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर किसी को भी बस में परेशान नहीं कर रहा है। वो सीट पर आराम से बैठा है और खिड़की के बाहर का नज़ारा देख रहा है। लोग इस वीडियो को बड़े मजे लेकर देख रहे हैं।