Lucknow Desk: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज तीसरा दिन है। मिली जानकारी के अनुसार, इजरायली में अब तक 700 लोग मारे गए हैं और लगभग 2100 लोग घायल हुए हैं। वहीं, गाजा पर इजरायली हवाई हमले जारी हैं। अब तक 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के 426 ठिकानों को नष्ट कर दिया है। साथ ही उसने 29 से ज्यादा इलाकों को हमास लड़ाकों के कब्जे से मुक्त कराया। हमास का दावा है कि उसने इजराइल से 163 लोगों का अपहरण कर लिया है। इनमें सैनिक, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। हमास ने उन्हें गाजा पट्टी से सटी सुरंगों में पकड़ रखा है। वह इन बंधकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल करेगा, ताकि अगर इजराइल हमला करे तो उसके अपने लोग मर जाएं। वहीं, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के जहाजों और युद्धक विमानों के साथ इजरायल का समर्थन करने की बात कही।
अभी तक इजराइल में 18 हजार भारतीय सुरक्षित
तेल अवीव में भारतीय दूतावास के अनुसार, 18,000 भारतीय इज़राइल में रहते हैं। अब सभी लोग सुरक्षित हैं। इजराइल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकासी की अपील की है। वहीं अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन ने अपने नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। उधर, नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि उनके देश के 11 छात्रों की मौत हो गई और 4 छात्र घायल हो गए। नेपाल के विदेश मंत्री के अनुसार, उनके 17 छात्र किबुत्ज़ इलाके में थे। जहां हमास ने गोलीबारी की है। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद अन्य देशों के नागरिकों को भी मानना शुरू कर दिया है। वहां दो थाई नागरिकों की मौत हो गई। थाईलैंड के प्रधान मंत्री का कहना है कि उनके 11 नागरिकों को हमास ने बंदी बना रखा है।
हमास ने 100 इसराइलियों को पकड़ लिया
इज़राइल रक्षा बलों ने कहा कि हमास ने महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 100 इज़राइली बंधकों को ले लिया है। हालांकि पहले बंधकों की संख्या दो सौ से ज्यादा बताई जा रही थी। उन्हें गाजा ले जाया गया। वहीं इज़राइल ने बताया कि हमास ने इज़राइल की सीमा से लगे किबुत्ज़ में शुक्रवार की रेव पार्टी में हजारों लोगों पर हमला किया। फिर वहां से दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया गया। जो आज भी उनकी कैद में हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजरायली नागरिकों को जबरन कारों में ले जाते दिख रहे हैं। इज़राइल ने कहा कि रविवार की लड़ाई में उसके 30 सैनिक मारे गए और उसने 400 हमास लड़ाकों को मार गिराया। कई लड़ाके भी पकड़ लिये गये। इसी समय हिजबुल्लाह भी युद्ध में कूद पड़ा। हिजबुल्लाह ने लेबनानी सीमा से इजराइल पर गोलीबारी और बमबारी की।