Tv 24 Network: Best News Channel in India
America में खुला भव्य हिंदू मंदिर, जानिए इस मंदिर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
Monday, 09 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: अमेरिका स्वामीनाराण अक्षयधाम मंदिर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। जिसे न्यू जर्सी रॉबिंसविले में बनाया गया है। भारत को छोड़कर अमेरिका के न्यू जर्सी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर, बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का उद्घाटन 8 अक्टूबर को किया गया। बता दें कि टाइम्स स्क्वायर से 90 मीटर दक्षिण में स्थित 183 एकड़ के इस मंदिर को बनने में लगभग 12 साल लगे। इसके निर्माण में पूरे अमेरिका से 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया है।

अब हम आपको इस मंदिर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं।