Lucknow Desk: इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद से इजरायल की सेना लगातार गाजा पट्टी पर बम बरसा रही है। इजरायल बमबारी ने पूरे गाजा पट्टी में भारी तबाही मचा रखा है। हमास के 475 रॉकेट सिस्टम और 73 कमांड सेंटर भी ध्वस्त हो गए है। इस दौरान दोनों जगह तबाही मची है। इसी बीच इजरायल मीडिया ने दावा किया है कि इजरायल की सीमा में घूसे 1500 हमास के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल में फिलीस्तीन आतंकवादियों के लगभग 1500 शव मिले है। इजरायल के रक्षा बलों ने अनुमान लगाया है कि सेना ने शनिवार सुबह से इजरायल में घुसपैठ करने वाले सैकड़ों हमास और फिलिस्तीन इस्लामिक जिहादी बंदूकधारियों को मार डाला है। वहीं इजरायल ने हमास के 23 इमारतों पर भी हमला किया है। इसके अलावा हमास के 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को भी तबाह कर दिया है। वहीं फिलीस्तीन के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलीस्तीनी मारे गए। जिसमें 143 बच्चों और 105 महिलाएं है। जबकि 4,000 लोग घायल हुए है।
दरअसल, शनिवार को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दाग दिए थे। जिसमें इजरायल के करीब 900 नागरिक मारे गए है। इसमें 11 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया था कि जंग की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि वे इस हमले का ऐसा जवाब देंगे कि हमास की पीढ़ियां इसे याद रखेंगी। इसी क्रम में इजरायल ने हमास पर हमला किया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने हमास के 1500 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास पर साध रही निशाना
बता दे कि इजरायल की तीनों सेनाएं गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास पर निशाना साध रही हैं। जहां इजरायली एयरफोर्स हमास के ठिकानों पर बमबारी में कई मस्जिद, रिफ्यूजी कैंप, हमास कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद कमांड सेंटर पर भी बम बरसाए गए है। इजरायल ने गाजा पट्टी में सैकड़ों बहुमंजिला इमारतों को इमारतों को तबाह कर दिया है।