Tv 24 Network: Best News Channel in India
आज राष्ट्रपति करेंगी माता वैष्णो देवी भवन में स्काईवॉक, स्काईवॉक और 1500 लॉकर्स का करेंगी उद्घाटन
Wednesday, 11 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वीरवार को माता वैष्णो देवी भवन में स्कास्काईवॉक, स्वर्ण प्रवेश द्वार और डिजिटल लॉकर का उद्घाटन करेंगी व मां के दरबार जाएंगी। राष्ट्रपति वीरवार दोपहर करीब 12 बजे जम्मू से पंछी हेलीपैड पर उतरेंगी। यहां उनका स्वागत श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग और पुलिस के आला अधिकारी करेंगे। राष्ट्रपति के साथ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

शारदीय नवरात्रों पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड माता के भक्तों के लिए सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण स्काईवॉक की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यह स्काईवॉक माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में उस संकरे रास्ते पर बनाया गया है, जहां यात्रियों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। सुरक्षा के लिहाज से अधिक महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस स्काईवॉक को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर के उस 300 मीटर ट्रैक पर बनाया गया है, जहां माता के दर्शन के लिए आने और जाने वाले यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।

नवरात्र पर श्रद्धालुओं को समर्पित होगा स्काईवॉक, यात्रियों को अनूठा अनुभव देगा

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने एक्स पर लिखा कि भवन के प्रवेश द्वार पर बने स्काईवॉक का नवदुर्गा पथ शारदीय नवरात्र पर भक्तों का स्वागत करेगा और इसकी कलात्मकता उनको अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा कीं। बताया कि स्काईवॉक का विस्तार करने का निर्णय भगदड़ से 12 लोगों की मौत होने के बाद लिया गया था। वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालुओं का अवागमन व्यवस्थित करने के लिए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्काईवॉक परियोजना का प्रस्ताव रखा था। स्काईवॉक सतह से 20 फीट ऊपर होगा और मनोकामा भवन और गेट नंबर 3 के बीच श्रद्धालुओं को यात्रा में सुगमता प्रदान करेगा।

15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है स्काईवॉक

इस स्काईवॉक को बनाने में 15 करोड़ रुपए की लागत लगी है जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों को वहां से आने वाले यात्रियों से अलग करेगा। इस स्काईवॉक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पैदल चलकर माता के भवन पहुंच रहे यात्रियों को राहत देगा। साथ ही जैसे ही माता के भक्त इस स्काईवॉक में दाखिल होंगे तो यहां नौ देवी पथ बनाया गया है जिसमें माता रानी के नौ रूपों को दर्शाया गया है. श्राइन बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अंशुल गर्ग के मुताबिक यह स्काईवॉक न केवल माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में यात्रियों की भीड़ को कम और नियंत्रित करने में मदद करेगा बल्कि अपने वाले भक्तों के लिए यह आरामदायक भी रहेगा।