Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi Liquor Case: संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट को किया चैलेंज, आज होगी मामले की सुनवाई
Friday, 13 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: दिल्ली में शराब नीति भ्रष्टाचार का मामला बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान आज यानी शुक्रवार को ईडी संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट में पेश करेगी। बता दे कि संजय सिंह अपने अधिवक्ता के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी और हिरासत के खिलाफ याचिका दाखिल की है, जिस पर आज ही सुनवाई होगी।

दरअसल, दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली आप नेता संजय सिंह को 2021-22 दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर तलाशी और लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। बाद में दिल्ली की ट्रायल कोर्ट ने संजय सिंह की ईडी हिरासत शुक्रवार, 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी।

करोड़ो रुपये लेने का आरोप

बता दे कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने दो किस्तों में 3 करोड़ रुपये लिया है। वहीं केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि इस मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ में संजय सिंह की संलिप्तता उजागर की थी और रुपये मिलने की पुष्टि भी सिंह से की थी।

अरोड़ा ने ईडी को दिए अपने बयान में बताया है कि शुरुआत में वह संजय सिंह से मिले थे। फिर उन्हीं के जरिए बाद में वह मनीष सिसोदिया से मिले थे। जिसके बाद पैसों का लेन-देन हुआ।

आम आदमी पार्टी शराब घोटाला मामले में घिरी

गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चर्चित शराब घोटाला मामले में चौतरफा घिरती नजर आ रही है। राज्य की सरकार ने साल 2020 में नई शराब नीति का प्रस्ताव रखा था। फिर अगले साल 17 नवंबर 2021 को यह नई नीति लागू कर दी गई। आरोप है कि इसके जरिए पार्टी के करीबी शराब कारोबारियों को नियमों के विपरीत सरकारी ठेके देकर बड़ी राशि की वसूली की गई। इससे दिल्ली सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था।

बीजेपी ने लगाया आरोप

शराब घोटाले मामले में बीजेपी का आरोप है कि आप सरकार ने कमीशन के बदले अपने लोगों को फायदा पहुंचा रही थी। बाद में 30 जुलाई 2022 को दिल्ली की सरकार ने नई आबकारी नीति वापस लेने का ऐलान किया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों की नजर भ्रष्टाचार पर गड़ गई थी। दिल्ली सरकार लगातार भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम कर रही है।

 ये भी पढ़ें : http://NOIDA में 14 स्कूलों को बंद करने का आदेश, खामियां मिलने पर सरकार ने लिया एक्शन