Tv 24 Network Best News Channel in India
Meerut News : पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट , राहत-बचाव कार्य जारी
Tuesday, 17 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अवैध रूप से चल ऱही पटाखा फैक्ट्रियों से लगातार होने वाले हादसों प्रदेश सरकार और प्रशासन अभी भी सबक नहीं ले पाया है जिसके चलते आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आने लगी हैं। इसी बीच यूपी के मेरठ में लोहिया नगर स्थित एक मकान में मंगलवार की सुबह अचानक बड़ा हादसा हो गया। बता दे की मेरठ के लोहिया नगर स्थित एक मकान में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान में संचालित फैक्टरी में हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना तेज था कि जिस मकान में फैक्टरी चल रही थी उसके साथ ही आस पास के दो-तीन मकान और धराशायी हो गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम व मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम दीपक मीणा के अनुसार पटाखा फैक्टरी जैसी बात सामने नहीं आई है मौके से काफी मात्रा में साबुन बिखरा मिला है। 

ब्लास्ट में 3 की मौत, कई घायल

आपको बता दे की लोगों ने बताया कि इस विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। देखते ही देखते हादसे वाले क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। बताया जा ऱहा है कि इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत के साथ आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। इसके साथ ही इस विस्फोट के चलते कई लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।

डीएम दीपक मीणा व सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे

वहीं हादसे की सूचना पर डीएम दीपक मीणा व सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं मौके पर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है। राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी मौक पर बुलाया गया है। बताया गया कि पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में लगी थी कि इस दौरान भी एक के बाद एक दो धमाके हुए जिसमें जेसीबी चालक घायल हो गया। टीम मौके पर बचाव कार्य में जुटी है।

डीएम दीपक मीणा का कहना है कि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ये सभी फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर हो सकते हैं। पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि रिहायशी इलाके में यह फैक्टरी पिछले आठ माह से चल रही थी। वहीं रेस्क्यू के दौरान इमारत का बाकी हिस्सा भी भरभराकर गिर गया, जिसमें एक जेसीबी चालक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।