Tv 24 Network Best News Channel in India
Mumbai : निजी स्कूल ने दी रास्ता रोको की चेतावनी , 20 अक्टूबर को आंदोलन करेगा स्कूल प्रशासन
Monday, 16 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk :  महाराष्ट्र के कल्याण में सड़कों की बदहाली को लेकर एक निजी स्कूल प्रशासन ने महापालिका के खिलाफ रास्ता रोको और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। स्कूल ने आरोप लगाया कि महापालिका ने गड्ढों की मरम्मत न कर कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। इसलिए संबंधित अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने की मांग सेक्रेड हार्ट स्कूल के सीओओ एलबिन एंथोनी ने की है। इस विषय में सीओओ एंथोनी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने 12 महापालिका आयुक्तों को निर्देश दिया था कि सड़कों पर गड्ढे नहीं होने चाहिए। बावजूद इसके रोड़ की दुर्दशा से यहां पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एंथोनी ने आगे कहा कि कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका ने कोर्ट के आदेश की अवमानना की है। उन्होंने यह भी कहा कि आज स्मार्ट सिटी का काम प्रगति पथ पर है लेकिन बदहाल रास्ते व धूल-मिट्टी वाली सड़कों से शहर के नागरिक परेशान हैं। अच्छी सुविधा नागरिकों का जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन महापालिका की लापरवाही और बदइंतजामी के चलते जनता इन सुविधाओं से वंचित हैं। इसी मुद्दे को लेकर आगामी 20 अक्टूबर को कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के ब वार्ड कार्यालय के सामने रास्ता रोको और भूख हड़ताल करने की चेतावनी सेक्रेड हार्ट स्कूल के सीओओ एलबिन एंथोनी ने दी है। इसके आगे एंथोनी ने कहा कि यह लड़ाई रास्ता रोको से लेकर कोर्ट तक जाएगी।आंदोलन करने के बाद भी अगर प्रशासन नींद से नहीं जागा। तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महापालिका को कोर्ट तक खींचने का दावा एंथोनी ने किया है ।