Tv 24 Network: Best News Channel in India
Kundra Johnny : चर्चित अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन , छाई शोक की लहर
Tuesday, 17 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर कुंद्रा जॉनी का 71 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उनके निधऩ से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंद्रा जॉनी को हार्ट अटैक आया था और उन्हें काफी कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में ही एक्टर ने दम तोड़ दिया। कुंद्रा जॉनी के निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। वहीं मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने कुंद्रा जॉनी को श्रद्धांजलि देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। मोहनलाल के अलावा कई और मलयालम एक्टरों ने कुंद्रा जॉनी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 71 साल के एक्टर कुंद्रा जॉनी को मंगलवार की शाम दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद एक्टर को इलाज के लिए तुरंत एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स भी उन्हें बचा नहीं सके और कुंद्रा जॉनी हमे छोड़कर चले गए। अब FEFKA  के डायरेक्टर्स यूनियन ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है और दुख भी जताया है। हालांकि, अभी तक उनके अंतिम संस्कार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म 'नित्य वसंतम' से की
कुंद्रा जॉनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म 'नित्य वसंतम' से की थी। मलयालम सिनेमा में कुंद्रा जॉनी नेगेटिव किरदारों के कारण काफी लोकप्रिय रहे। उन्होंने तमिल भाषा में भी काफी फिल्में कीं। उनकी कुछ अन्य शानदार फिल्मों में ‘15 अगस्त’, ‘हैलो’, ‘अवन चंडीयुडे माकन’, ‘भार्गवचरितम मुन्नम खंडम’, ‘बलराम बनाम थरादास’, ‘भारत चंद्रन आईपीएस’, ‘दादा साहेब’, ‘क्राइम फाइल’, ‘थचिलेदाथ चुंदन’, ‘सामंथरम’, ‘वर्नाप्पकिट’, ‘सागरम साक्षी’ और ‘अनावल मोथिराम’ शामिल है।