Tv 24 Network: Best News Channel in India
MP News: Bhopal में डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को दी फांसी, तड़पकर हुई मौत
Thursday, 19 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले तीन लोगों ने एक विशेष नस्ल के कुत्ते की हत्या कर दी। डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को गेट पर लटका कर फांसी दी। कुत्ता 7 मिनट तक तड़पता रहा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भोपाल में इस तरह की क्रूरता का यह पहला मामला सामने आया है।

दरअसल, भोपाल में शराब का कारोबार करने वाले निखिल जायसवाल ने अपने कुत्ते को ट्रेनिंग के लिए डॉग ट्रेनर रवि कुशवाहा को दिया था। जहां रवि जायसवाल और उसके कर्मचारी नेहा तिवारी और तरुण ने कुत्ते को फांसी लगाकर मार डाला। यह पूरी घटना 9 अक्टूबर की बताई जा रही है जिसका दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने ट्रेनर सहित तीनो लोगों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता का केस दर्ज किया है पर अभी तक ये पता नहीं लग पाया है कि आखिर ट्रेनर ने ऐसा क्यों किया।

मिसरोद थाने के एएसआई ने बताया कि शराब कारोबारी निखिल जायसवाल शाजापुर जिले के कालापीपल में रहते हैं जिन्होंने 1 मई 2023 को अपना पालतू कुत्ता ट्रेनिंग के लिए ट्रेनर रवि कुशवाहा को 13 हज़ार रुपए हर महीने पर दिया था और यह ट्रेनिंग 23 सितंबर को पूरी होनी थी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी ट्रेनर ने निखिल जायसवाल को कुत्ता नहीं लौटाया। वही इस पर निखिल ने बताया कि जब वो 9 अक्टूबर को शाम 4 बजे सेंटर पर अपने कुत्ते को लेने गए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आगे निखिल ने बताया कि सुल्तान मेरे परिवार का सदस्य था और उस पर मेरा 12 से 15 लाख रुपए खर्च हो चुका था। उसकी मौत से मेरे परिवार के सदस्यों को मानसिक आघात पहुंचा है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने निखिल जायसवाल की शिकायत पर ट्रेनर सहित तीनो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है और साथ ही उन्होंने CCTV फुटेज भी जब्त कर लिए है। जिसमे साफ़ दिखाई दे रहा है कि 9 अक्टूबर के दिन  दोपहर के 1 बजकर 38 मिनट पर डॉग को गेट पर लटकाया जा रहा है और फिर उसे तब तक लटकाये रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी।