Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ulhasnagar : चोरों को मिल रही पुलिस की सौगात , चोरी की खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
Wednesday, 18 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उल्हासनगर में महापालिका द्वारा घोषित खतरनाक इमारत को लेकर जारी दो पक्षों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।   इस मामले में महेश लालचंद मीरानी की शिकायत पर उल्हासनगर की विट्ठलवाड़ी पुलिस ने उनके पड़ोसी दुकान मालिकों पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।महेश मीरानी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय भाजपा के नेता आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।  दरअसल उल्हासनगर कैंप-4 के सतरामदास अस्पताल रोड पर दो मंजिला इमारत को महापालिका ने खतरनाक घोषित कर उसे निष्कासित करने की प्रक्रिया शुरू की है जिसके चलते उसके ऊपर का फ्लोर तोड़ दिया गया है लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों को लेकर एक विवाद छिड़ गया है और यह मामला कोर्ट में प्रलंबित है। . इसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर महेश मीरानी की प्लंबिंग मटेरियल की दुकान है। चोरी की घटना पर महेश के बेटे पवन मीरानी ने बताया कि बीती 9 अक्टूबर की सुबह 4 बजे के आसपास आरोपी जय शर्मा, विनोद मेथवानी, जश्न राजपाल और रोशन आहूजा ने उनकी दुकान पर कब्जे के इरादे से कुछ लोगों को जबरन दुकान में घुसवाया और प्लंबिंग मटेरियल की चोरी भी की। महेश मीरानी की शिकायत पर विट्ठलवाड़ी पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  इसी के चलते मीरानी परिवार का आरोप है कि भाजपा के स्थानीय नेता आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं तभी आरोपी पुलिस स्टेशन के समक्ष खुले आम घूम रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। मीरानी परिवार ने मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सपोर्ट कर रहे भाजपा नेताओं पर भी आपराधिक मामला दर्ज किया जाए।