Tv 24 Network: Best News Channel in India
USA Alert: इजरायल और हमास के युद्ध के बीच अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, जारी किया ‘वैश्विक सुरक्षा अलर्ट’
Thursday, 19 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk:  अमेरिका के विदेश विभाग ने हमलों की संभावना को देखते हुए विभिन्न देशों में अमेरिकी नागरिकों के लिए वैश्विक सुरक्षा अलर्टजारी किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने संभावित हमलों के खतरे का हवाला देते हुए चेतावनी जारी की है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जारी तनाव की स्थिति को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को एक एडवाइजरी जारी की है। विदेश विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते तनाव एवं आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। दो हफ्ते पहले इजराइल पर हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 20 से अधिक अमेरिकी नागरिकों की जान जा चुकी है।

दरअसल, इजरायली बलों द्वारा गाजा पर अंधाधुंध बमबारी में 3,500 से अधिक लोगों की मौत के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने तेल अवीव का समर्थन जारी रखा है। इससे देश में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गया है। ऐसे में वॉशिंगटन ने नागरिकों को चेतावनी दी है। हालाँकि, अमेरिकी विदेश विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अमेरिका ने ऐसी चेतावनी क्यों जारी की और क्या उसे इस संबंध में कोई विशेष धमकी मिली है।

अमेरिका को आमतौर पर इस तरह वैश्विक सुरक्षा अलर्टजारी करते हुए नहीं देखा जाता है। देश ने आखिरी बार ऐसी चेतावनी 2022 में जारी की थी। उसी वर्ष अगस्त में, अफगानिस्तान के काबुल में अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिर के मारे जाने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने देश के नागरिकों के लिए वैश्विक चेतावनी जारी की थी।