Tv 24 Network: Best News Channel in India
Sanjay Singh को HC से फिर मिला झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
Thursday, 19 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। संजय सिंह ने शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाला मामले में अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती दी। जिसको दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इससे पहले ईडी (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका का गुरुवार को हाईकोर्ट में विरोध किया था।

इस मामल में ईडी की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को कानून का उचित तरीके से अनुपालन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उनकी याचिका, जो रिट याचिका की आड़में जमानत अर्जी है, विचारणीय नहीं है। वहीं जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद संजय सिंह की याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा लिया था। इसके बाद मामले को याचिका खारिज कर दी।

चार अक्टूबर को ईडी ने किया था गिरफ्तार

बता दे कि संजय सिंह को चार अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को पिछले हफ्ते हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। आरोप हैं कि संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ।

'ईडी बन गया है एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट'

वहीं संजय सिंह ने बीते शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा था कि इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानि ईडी एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है। सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने कहा कि ईडी ने अडानी के खिलाफ दी गई उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। इस पर जज ने उन्हें निर्देश दिया कि वह ऐसे मामलों पर चर्चा न करें या अदालत के अंदर भाषण न दें, अन्यथा वो वीडियो के माध्यम से अपनी पेशी के लिए कहेंगे। आप नेता ने यह भी दलील दी कि हिरासत के दौरान ईडी ने उनसे मामले से जुड़े सवाल भी नहीं पूछे। फिलहाल हाईकोर्ट ने इस मामले को सुरक्षित रखते हुए याचिका को खारिज कर दिया है।