Lucknow Desk : जन-जनवादी पार्टी की राजतंत्र यात्रा जो बाली बलिया से 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी वह अपने हजारों समर्थ को के साथ पैदल यात्रा करते हुए और गांव-गांव घूमते हुए आजमगढ़ पहुंची इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने हजारों समर्थकों को संबोधित किया इस इस मौके पर किसान आंदोलन में भूमिका निभाने वाले मानवीत सिंह तेवतिया भी साथ रहे जो लगातार बलिया से लेकर दिल्ली तक संजय सिंह चौहान के साथ रहेंगे इसके साथ-साथ जन जनवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता भी नारे लगाते हुए कहा कि संजय चौहान और जान-जनवादी पार्टी के सहारे ही देश और प्रदेश के गरीबों में और अमीरों में जो खाई है उसे पार्टी जा सकती है आजमगढ़ में पहुंचने के बाद जन जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह राजतंत्र पदयात्रा जो बलिया से लेकर दिल्ली तक जाएगी कुछ सवाल लेकर निकले हैं जो हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि जब प्रधानमंत्री देश में वन निशान वन इलेक्शन की बात करते हैं तो क्यों नहीं देश और प्रदेश में वन इलेक्शन और वन नेशन की बात करते हैं क्या गरीबों के लिए एजुकेशन जरूरी नहीं है इसके अलावा मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं की संसद में राज दंड स्थापित कर क्या देश के बाबा भीमराव अंबेडकर के बने हुए संविधान को बीजेपी की सरकार खत्म करना चाहती है इन्हीं सब सवालों के साथ अब यह यात्रा जो बलिया से चली थी आजमगढ़ पहुंची है और अपने आगे की तरफ अग्रसर है हजारों समर्थक गांव-गांव सड़कों सड़कों पर इस पदयात्रा का समर्थन कर रहे हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रहे हैं इससे इससे पार्टी के पदाधिकारी और आम जनता के बीच उत्साह का माहौल है आज जिस तरह से आजमगढ़ में लोगों ने इस पदयात्रा का स्वागत किया इससे हमारे हौसले और बुलंद हैं और हम इस पदयात्रा को लेकर आगे बढ़ेंगे और देश में जो भी सामाजिक अन्याय की भूमिका बनी हुई है उसे खत्म करने के लिए यह पदयात्रा एक हम प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।