Tv 24 Network: Best News Channel in India
TMC की चुप्पी पर BJP ने उठाए सवाल TMC की चुप्पी को लेकर BJP का तंज, तृणमूल ने अपने ही सांसद से बनाई दूरी
Sunday, 22 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: इन दिनों TMC सांसद महुआ मोइत्रा चर्चा में है। अब भाजपा ने सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों पर तंज कसा है। भाजपा का कहना है कि तृणमूल ने अब आधिकारिक तौर पर सांसद महुआ मोइत्रा की संसद में अडानी के खिलाफ सवालों के बदले दर्शन हीरानंदानी से नकदी लेने के आरोप में चल रही कार्रवाई से खुद को दूर कर लिया है।

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को छोड़ दिया है। वह अभिषेक बनर्जी के अलावा किसी और का बचाव नहीं करेंगी, जो कम अपराधी नहीं हैं। मालवीय ने कहा, कई टीएमसी नेता गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक आरोपों के चलते जेल में हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने रेडियो चुप्पी बनाए रखी है।

बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन दावों की जांच की मांग की, जिसमे कहा गया था कि महुआ मोइत्रा ने गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पोस्ट करने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था, इस पर तृणमूल ने कहा कि पार्टी इस मामले में कुछ नहीं कहेगी। पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, आरोपों से संबंधित (व्यक्ति/महिला) ही इन सवालों का जवाब दे सकता है, तृणमूल कांग्रेस कोई जवाब नहीं देगी।

यह भी पढ़े: http://India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, आज मैच में बारिश बन सकती बाधा