Tv 24 Network Best News Channel in India
Dussehra : सीएम एकनाथ शिंदे के हमास वाले बयान पर भड़की कांग्रेस , कांग्रेस की चुनौती- अभी करा लें चुनाव
Tuesday, 24 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : दशहरे के मौके पर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने रैली की। दशहरा रैली में आरोप लगाया कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनकी अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी हिन्दुत्व के मूल विचार से भटक गई है और वह हमास को भी गले लगा सकती है। अब इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। 
रैलियों में दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किया है। एकनाथ शिंदे ने रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर बाला साहेब ठाकरे को धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे की वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया है। 

आजाद मैदान में शिव सेना की दशहरा रैली में विशाल सभा को संबोधित करते हुए शिंदे ने ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने अपनी वैचारिक विरासत के साथ बेईमानी करके बाल ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा है। 

शिंदे ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर वे  असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के साथ गठबंधन कर लें और ‘‘वे अपने स्वार्थी उद्देश्यों और कुर्सी के लिए हमास, हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को गले लगा लें। 

उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने दशहरा मैदान से 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का नारा दिया था। वे कांग्रेस को पसंद नहीं करते थे। आज वही कांग्रेस में विलीन होने को तैयार है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह जानकर बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा कि ये पार्टी अपने स्वार्थी उद्देश्यों के लिए हमास और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों के साथ गठबंधन करते हैं।