Tv 24 Network Best News Channel in India
Harish Rawat Accident: आधी रात डिवाइडर से टकराई कार, जानें कैसे हुआ हरीश रावत का एक्सीडेंट
Wednesday, 25 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: कल देर रात उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में हरीश रावत, ड्राइवर और उनका गनर बाल-बाल बचे है। बता दे कि हल्द्वानी से मंगलवार देर रात काशीपुर जाते समय पूर्व सीएम हरिश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान उन्हें मामूली चोटें आई, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये हादसा देर रात करीब 12:00 बजे हुआ। जाते वक्त जब उनकी कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के सामने सड़क के मध्य लगे डिवाइडर से सीधी टकरा गई।

हरिश रावत का एक्सीडेंट

मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सीडेंट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके साथ बैठे कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल उन्हें काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हरीश रावत को सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है।

आधी रात डिवाइडर से टकराई कार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार की देर रात अपनी कर से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर की ओर जा रहे थे। तभी देर रात करीब 12:05 पर बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओवरलोड वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत घायल हो गए।

हरीश रावत को अस्पताल से मिली छुट्टी

सूचना मिलते ही एसएसपी उधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी के निर्देश पर सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे। CO भंडारी ने बताया कि पूर्व सीएम हरीश रावत को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काशीपुर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हादसे में हरीश रावत के सहयोगी कमल और अजय भी घायल हुए हैं। कार में सवार अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनमें से एक दो लोगों के फैक्चर होने की बात भी सामने आई है। हरीश रावत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन उनकी कमर में चोट बताई जा रही है।

कार के एयरबैग भी नहीं खुले

इस हादसे में सीएम की फॉर्चुनर कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हैरानी की बात है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे कार की सेफ्टी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गनीमत ये रही कि इस हादसे में हरीश रावत को ज्यादा चोटें नहीं आई। वो अब घर पर आराम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:- http://Car Care Tips: इंजन में सिलेंडर से क्या होता , 3 सिलेंडर इंजन क्यों?