Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mungawali : मुंगावली में महाकाली की विदाई ,महा विदाई में शामिल हुआ पूरा नगर
Tuesday, 24 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मुंगावली में बड़ी धूम धाम से हुई महाकाली की महा विदाई। आपको बताते चले कि नवरात्रि के आखिरी दिन मुंगावली में महाकाली की महा विदाई के वक़्त सड़को पर अपार जन सैलाब देखने को मिला और यह दिन ऐतिहासिक दिन के तौर पर नगर में स्थापित हुआ। इस विदाई में बच्चों सहित तमाम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जो एक कीर्तिमान स्थापित कर गया। इसके लिए समिति के सदस्यों द्वारा एक लिखित आवेदन भी प्रशासन को दिया गया था जिसमे पुलिस ने अपना कार्य बखूबी किया लेकिन नगर परिषद द्वारा भुंजरिया तालाब पर मूर्ति विसर्जन के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नही किया जिससे मां के भक्तो में भारी रोष दिखाई दिया। उनका कहना है कि परिषद के कर्मचारियों ने मूर्ति विसर्जन में किसी भी तरह का सहयोग नही प्रदान किया। इसके साथ ही समिति के सदस्य इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने अगले वर्ष भी भव्य तरीके से आयोजन करने का प्रण लिया। समिति ने बताया कि अब यह पंडाल नगर में शोभा का केंद्र बन गया है जिसके लिए सिर्फ समिति को ही नहीं बल्कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए। इस महा विसर्जन में करीब दो किलोमीटर के दायरे में ही दस हजार से अधिक लोग रोड के दोनो तरफ खड़े दिखाई दिए और यह जन सैलाब ही  इस बात का जीता जागता उदाहरण है।