Lucknow Desk : कांग्रेस और सपा में मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर विवाद के बाद बढ़ी दूरियां अब मिटती नजर आ रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को आजम खान से मुलाकात करेंगे। वह आजम खान से मिलने कल सीतापुर जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस आजम खान के मुद्दे पर मुखर होती दिख रही है और सपा से अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रही।
कांग्रेस लगातार अल्पसंख्यक नेताओं को जोड़ने के अभियान में लगी है। अजय राय की यह मुलाकात भी उसी कड़ी से जोड़ कर देखी जा रही है। हालांकि अजय राय का कहना है कि भाजपा सरकार ने गलत तरीके से आजम खां पर निशाना साधना शुरू किया है। ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक वरिष्ठ नेता के साथ हुए उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस खड़ी है। आजम खां के साथ अन्याय हो रहा है।
बता दे की तीनों को कोर्ट से सीधा रामपुर जेल ले जाया गया था। हालांकि, बीते रविवार को आजम खान को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। इस दौरान आजम खान ने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कहा था कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है।
बता दें कि कमलनाथ के अखिलेश-वखिलेश वाले बयान पर अखिलेश यादव भड़क गए थे. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से किसी कार्यक्रम में अखिलेश यादव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश. एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ के इस बयान पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भड़क गए थे। इसके बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी।