Tv 24 Network Best News Channel in India
Ram Mandir: सोने के सिंहासन पर जल्द विराजेंगे रामलला, जानिए कौन दान कर रहा सोने का सिंहासन
Wednesday, 25 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: लंबे समय से इंतेजार कर रहे रामभक्तों के लिए खुश खबरी सामने आई है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। इस बीच राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त भी तय हो गया है। 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा।

सोने के सिंहासन पर विराजेंगे रामलला

पूरा देश राम मंदिर के लिए अपने-अपने तरिके से दान कर रहा है। इसी क्रम में कांची शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती के शिष्य और आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु श्रीनिवासन भी राम मंदिर को बड़ा दान दे रहे हैं। वे रामलला के सोने का सिंहासन और चांदी कर चरण पादुकाएं दान करेंगे। 15 जनवरी 2024 को राम मंदिर ट्रस्ट को यह दोनों चीजें भेंट की जाएंगी। बता दे कि सिंहासन का वजन एक किलो और चरण पादुकाएं 8 किलो की होंगी।

दोनों चीजें लेकर अयोध्या के लिए रवाना श्रीनिवासन

जानकारी के अनुसार, चांदी की चरण पादुकाओं में 10 उंगलियों के स्थान पर माणिक्य लगे होंगे। गदा, कमल, स्वास्तिक, सूर्य, चंद्रमा और भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक चिह्न भी बने होंगे। चरण पादुकाओं को लेकर श्रीनिवासन ने अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के अंदर आने वाले सभी मंदिरों, नंदीग्राम, भरत कुंड और सूर्य कुंड आदि के दर्शन किए। 40 दिन तक चरण पादुकाओं का पूजन किया गया। अयोध्या तक पहुंचाने के लिए वे चरण पादुकाएं और सिंहासन लेकर 26 अक्टूबर को 200 राम भक्तों के साथ कर्नाटक से यात्रा आरंभ कर चुके हैं। करीब 2 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करके वे 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंचेंगे और दान देंगे।

PM नरेंद्र मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने बुधवार को दिल्ली में उनसे मुलाकात करके उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार करते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट लिखी कि आज का दिन भावनाओं से भरा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मिलने मेरे आवास पर आए थे। उन्होंने मुझे श्री राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उन ऐतिहासिक पलों का गवाह बनूंगा। जय सियाराम!

यह भी पढ़े:- http://Elvish Yadav से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी, जानें क्या है पूरा मामला