Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra : महाराष्ट्र में गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद
Wednesday, 25 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : महाराष्ट्र के कल्याण जिले से एक खबर सामने आ रही है जिसमे फोर व्हीलर की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी है जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। बताया जा रहा है कि यह घटना कल्याण के चक्की नाका स्थित शास्त्रीनगर इलाके की है जहां मंगलवार को 23 वर्षीय कन्हैया झा नामक युवक काम खत्म करके घर लौटा था और अपनी चार पहिया वाहन पार्क कर रहा था उस वक़्त आरोपी ऋषि यादव एक रिक्शा चालक से झगड़ा कर रहा था। तभी अचानक से आरोपी ऋषि यादव ने लोहे की रोड से कन्हैया पर भी हमला कर दिया और उसे लहूलुहान कर उसकी चार पहिया गाड़ी भी तोड़फोड़ दी। मौके पर मौजूद लोगो के मुताबिक आरोपी ऋषि यादव ने बीचबचाव करने वाले लोगों को भी मारने की कोशिश की जिसकी पूरी घटना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है।  ये भी बताया जा रहा है कि इस मारपीट में ऋषि की मां भी शामिल थी। फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस ने ऋषि यादव और उसकी मां के खिलाफ कैस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ कन्हैया के परिजनों ने आरोप लगाया है कि  इतनी बुरी तरह से पिटाई के बावजूद पुलिस ने केवल धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया है जबकि संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए था।