Lucknow Desk: भारत का विश्व कप लीग मैच खेलने भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार देर शाम लखनऊ पहुंच गयी। यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। लखनऊ पहुंचने वालों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कोच राहुल द्रविण, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह, सुर्य कुमार यादव सहित टीम के अन्य सदस्य भी शामिल थे। बता दे कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और वह सेमीफाइनल के बेहद करीब है।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, बीसीसीआई ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी लखनऊ में बस से उतरते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों का यहां खास अंदाज में स्वागत हुआ। उन्हें माला पहनाई गई। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी दिखाई दिए। खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश भी की गई। शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी भी टीम के दिखे।
इस बार भारत के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए भी लखनऊ में खेले जाने वाला मैच काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया फॉर्म में है और उसका पलड़ा भारी नजर आ रहे है। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं इंग्लैंड की टीम चार में से तीन मैच गंवा चुकी है। उसने सिर्फ एक मैच जीता है। अब लखनऊ में भारत के खिलाफ जीत हासिल करना उसके लिए आसान नहीं होगा। लखनऊ को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों से हराया था। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 9 विकेट और अफगानिस्तान ने 69 रनों से शिकस्त दी थी।
बता दे कि रविवार 29 अक्टूबर को मैच के दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। क्रिकेट प्रेमी अपने चहते खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साह में है। भारत इंग्लैंड मैच के टिकट के लिए मारामारी चल रही है। क्रिकेट प्रेमी किसी भी कीमत पर टिकट की जुगाड़ में लगे है।
यह भी पढ़े:- http://Koffee With Karan 8: Ranveer-Deepika की शादी का वीडियो देख रो पड़े करण जौहर, महसूस हुआ अकेलापन