Tv 24 Network: Best News Channel in India
MP : चुनावी कार्यालय का भव्य शुभारंभ, नामांकन दाखिल हुआ शुरु
Wednesday, 25 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : भारतीय जनता पार्टी की विशाल नामांकन रैली एवं चुनावी कार्यालय का भव्य शुभारंभ दिनांक 27 अक्टूबर, प्रातः 9.30 बजे सोमवारिया जावरा में होगा। विधानसभा प्रभारी महेश सोनी ने बताया कि डॉ. राजेंद्र पाण्डेय भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेगे। साथ ही केंद्रीय मंत्री विरेन्द्र खटीक का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओ को प्राप्त होगा। विधानसभा सह प्रभारी बद्रीलाल शर्मा, जावरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़, पिपलौदा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, सुखेड़ा मण्डल अध्यक्ष अमित पाठक, जावरा मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन रेली में पहुँचने की अपील की।