Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bigg Boss 17: पति के सामने फूट-फूटकर रोईं अंकिता लोखंडे, गर्म हुआ घर का माहौल
Friday, 27 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बिग बॉस का 17वां सीजन इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस शो में कई घर ग्रुप्स में बन गए है। जिसमें विवाद देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंकिता फूट-फूट कर रोती नजर आ रही है। वहीं सबसे ज्यादा शुरुआत से ही विवाद देखने को मिल रहा है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच। दोनों पति-पत्नी जब से शो में आए हैं तब से उनके बीच प्यार की जगह तकरार ही देखने को मिल रही है और 11वें दिन भी अंकिता विक्की के सामने रोते हुए नजर आईं। एक बार फिर शो में अंकिता विक्की को उन्हें सपोर्ट ना करने का दोष देती हुईं दिखीं।

दरअसल, विक्की अंकिता से नाराज हैं और वो उनसे बाते करने जाती हैं तो वो उनके साथ आने से इंकार कर देते हैं। जिसके बाद दोनों बेडरूम में आकर खूब झगड़ते हैं। अंकिता विक्की को कहती हैं वो काफी अकेला फील कर रही हैं और वो उनके साथ नहीं हैं। जिस पर विक्की भड़कते हैं और हर बात का दोष अंकिता को ही देते हैं।

वहीं घर में इश्क की बयार लगता है फिर बह चली है। अब तक सब सिर्फ देख ही रहे थे लेकिन अब सभी ने इसे लेकर बात करना भी शुरू कर दिया है। मोहल्ले में खबर फैल चुकी है कि मुनव्वर और मन्नारा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं और उनके बीच कोई केमिस्ट्री जरूर है।

बता दे कि इस बार वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को होगा। शुक्रवार रात 10 बजे तो शनिवार को रात 9 बजे सलमान घरवालों से मुखातिब होंगे और घरवालों की जबरदस्त क्लास लगाते दिखेंगे। इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए 6 घरवाले नॉमिनेट हुए हैं।