Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mukesh Ambani को मिली जान से मारने की धमकी, E-mail पर 20 Crore रुपए भी मांगे
Friday, 27 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। शख्स ने ईमेल के जरिए 20 करोड़ रुपये की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को उनकी ईमेल आईडी पर इनबॉक्स में एक ईमेल आया। इस ईमेल में इंग्लिश में लिखा था कि अगर मुकेश अंबानी उस अज्ञात शख्स को 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो वह उन्हें जान से मार देगा। इमेल में यह भी लिखा है कि शख्स के पास भारत के सबसे बेस्ट शूटर्स हैं। इसकी सूचना मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस से की है।

गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले 6 अक्टूबर 2022 को उन्हें धमकी देने वाला एक शख्स बिहार से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान 30 साल के राकेश कुमार मिश्रा के रूप में हुई थी।

बता दें कि 5 अक्टूबर 2022 को आरोपी शख्स ने रिलायंस फाउंडेशन के एक हॉस्पिटल में कॉल करके अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं आरोपी ने पूरे हॉस्पिटल को ही बम से उड़ा देने की धमकी दी थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े:- http://Chandra Grahan 2023: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें क्या है चंद्र ग्रहण का समय