Tv 24 Network: Best News Channel in India
Kota News : बाघ के हमले में केयरटेकर की मौत , बाघ के जख़्म पर रोज लगाता था मलहम
Friday, 27 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : शुक्रवार को राजस्थान में कोटा के अभेड़ा जैविक उद्यान में  बाड़े की देखभाल करने वाले केयरटेकर को मार डाला। वन्य जीव विभाग के अधीन आने वाले अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में गुरुवार को एक टाइगर केयरटेकर रामदयाल नागर को मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना शाम की बताई जा रही है। घायलावस्था में केयरटेकर को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ पर दवा छिड़कने के बाद बाड़े का गेट खुला रह गया या ढीला था, जिसकी वजह से लौट रहे रामदयाल पर बाघ ने हमला कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर वह वापस पिंजरे में चला गया, लेकिन हमले से उसकी गर्दन कट गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई।  

पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ गई
रेंजर दुर्गेश ने बताया कि उन्होंने बताया कि जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से एक मार्च को बाघ-बाघिन का जोड़ा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था। बाघिन का नाम महक और बाघ का नाम नाहर है। इन दोनों के आने के बाद पार्क में पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ गई। पिछले कुछ दिनों से बाग नाहर की हालत ठीक नहीं थी। बायोलॉजिकल पार्क में ही जंगली जानवरों के लिए एंक्लोजर बने हुए हैं। इसमें एक एंक्लोजर में बाघ नाहर और बाघिन महक मौजूद है। 

बाघ नाहर और बाघिन महक रहते हैं साथ
मामले का पता चलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर रहे हैं। जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से 1 मार्च, 2023 को ही अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क बाघ-बाघिन का जोड़ा लाया गया था। जिसमें बाघिन का नाम महक और बाघ नाहर है। इन दोनों के पार्क में आने के बाद से पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हो गया। बीते कुछ दिनों से बाघ नाहर की तबीयत ठीक नहीं थी। जिस कारण उसका उपचार किया जा रहा है, ऐसे में यह हादसा हो गया।