Lucknow Desk : पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को पंजाब में माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने के लिए इन्हें कुछ लोगों की टारगेट किलिंग का टास्क दिया गया था। यहीं नहीं इन आतंकियों का कनेक्शन सीधे पाकिस्तान से जुड़ा है।
275 कारतूस बरामद किए गए
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आतंकी मॉड्यूल के आकाओं ने उसके सदस्यों को लोगों की टारगेट किलिंग करने का काम सौंपा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार संदिग्धों के पास से छह पिस्तौल और 275 कारतूस भी बरामद किए हैं। गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "एक बड़ी सफलता में एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 'बब्बर खालसा इंटरनेशनल' (BKI ) संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बीकेआई मॉड्यूल के सदस्यों को टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था।
पुलिस महानिदेशक ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है जिसमें आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस टीम ने संगठन बीकेआई के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस प्रमुख ने कहा कि मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंडा का साथ था जो उन्हें इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद से साजो-सामान की सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।
पुलिस को इंटेलीजेंस से इस बात की सूचना मिली थी कि पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल गिरोह के कुछ सदस्य छिपे हैं। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यहां पर 4 आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत धरपकड़ ऑपरेशन चलाया और चारों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आतंकियों से 6 पिस्तौल और 275 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।