Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के औरैया जिले में आज 238 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जो लगभग बनकर तैयार है और साथ ही 448 करोड़ की 64 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया है। दरअसल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से औरैया के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे जहाँ वो इंडिया पाइका मैदान से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य व सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने पुष्पगुच्छ एवं राम दरबार की मूर्ति देकर उनका स्वागत किया। वहां मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद एक बच्ची को खीर खिलाकर उसका अन्नप्राशन कराया और छात्राओं को लैपटॉप एवं टैबलेट दिए। इतना ही नहीं उन्होंने विद्युत सखी को राजकीय आजीविका मिशन के अंतर्गत ढाई लाख की चेक सौंपी। इसके बाद सीएम योगी ने औरैया जिले में 238 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जो लगभग बनकर तैयार है और 448 करोड़ की 64 परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
इसमें औरैया-बिधूना मार्ग पर बनने वाली रेल ओवरब्रिज परियोजना सबसे बड़ी परियोजना है जो कि 67.73 करोड़ की लागत से बनायी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में जो आंकड़े आते थे वह बेहद चौंकाने वाले हुआ करते थे और भ्रूण हत्या के आंकड़े भी भयभीत करने वाले हुआ करते थे। पर अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर सख्त नियम बनाए हैं जिससे आज भ्रूण हत्या के आकड़ों में कमी आयी है और अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में अगले सत्र में 25 हजार देने का प्रावधान किया जा रहा है जो बेटी के जन्म लेते ही उसके परिजनों को दी जायेगी एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनके आगे का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी ने मौजूदा सरकार की अन्य कई योजनाओं का भी विस्तार से विश्लेषण किया और साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कस्ते हुए कहा कि जातिवाद और परिवारवाद की बात करने वालों ने और उसे बढ़ावा देने वालों ने विकास के कार्यों से किनारा कर लिया है।